पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने किया फ़्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_457.html
खेतासराय(जौनपुर)। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने सतर्कता बढ़ा दी। सोमवार की दोपहर स्थानीय पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवानों ने थाना क्षेत्र के चार गांवों में फ़्लैग मार्च किया। सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अराजकतत्वों को कड़ा संदेश दिया, कहा अमनचैन में बाधा बनने वालों की ख़ैर नही।
तीन प्लाटून आईटीबीपी के जवान के साथ क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने गुरैनी से फ़्लैग मार्च प्रारंभ की। मानीकला, भुड़कड़हा होते हुए कलापुर गांव में पहुँचकर समाप्त हो गई।
इस दौरान पुलिस के जवान रूट मार्च करते हुए हूटर बजाते हुए भ्रमण कर रहे थे, गांव में एक बारगी भारी संख्या पुलिस के जवान को देखकर ग्रामीण डर गए।एसओ ने उन्हें बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र फ़्लैग मार्च निकला है, आपकी सुरक्षा का भरोसा देने के लिए। पुलिस ने आम जनता से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस का सहयोग करने व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
इस इलाके के जेल से छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरो के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की।
सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि पूरे सर्किल क्षेत्र में यह रुट मार्च निकाला जा रहा है, कानून को हाथ मे लेने वालों खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर सीओ अंकित कुमार, एसओ श्री प्रकाश राय, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद व हरिशंकर यादव पैरामिलिट्री जवानों के साथ शामिल रहे।