विनय तिवारी को सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति ने दिया पुलिस पदक

 जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के दुगौली खुर्द निवासी विनय तिवारी जो वर्तमान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1 सिग्नल बटालियन नई दिल्ली में कमान्डेंट पद पर कार्यरत हैं, को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक हेतु नामित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों की सूची में शामिल किया गया। इसी के बाबत गणतंत्र दिवस पर श्री तिवारी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इसकी सूचना मिलने पर परिवार सहित उनके ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इतना ही नहीं, लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को बधाई भी देने लगे। इस बाबत उनके पिता डा. नारायण तिवारी ने कहा कि यह उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है। मालूम हो कि विनय के छोटे भाई मनोज तिवारी वर्तमान में जनपद बाराबंकी में चीफ ट्रेजरी आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय  श्री तिवारी ने उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी करने के पश्चात वर्ष 1998 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमाण्डेंट पद से सर्विस कैरियर की शुरूआत की थी। इसके पहले 2019 एवं 2020 में भी उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध किये गये कार्य के लिये प्रदान किया जा चुका है।

Related

जौनपुर 8483663979723494982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item