ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत , ग्रामीणों ने फूंका ट्रैक्टर
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_313.html
जौनपुर। जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। वहीं, मौके पर तीन थानों की पुलिस और चुनाव ड्यूटी में आए अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। हालांकि मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार से मात्र दो किमी की दूरी पर सुरवार पट्टी में गांव निवासी सरजीत सिंह का बेटा देवांश सिंह(14) साइकिल से कहीं गया था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर गुजर रहा था, जिसकी ट्रॉली पर सरपत लदा था।
इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से देवांश की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग दौड़कर पहुंचे। इसी बीच घटना से आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर में वहीं आग लगा दी। देखते-देखते ट्रैक्टर आग का गोला बन गया।
सूचना पर सिकरारा, बक्शा और लाइनबाजार थाने से पुलिस बल और विधानसभा चुनाव में लगे अर्ध सैनिक बल के जवान पहुंचे। इसी बीच एएसपी ग्रामीण, सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल, अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।