शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को सहायक कुलसचिव ने लिया कब्जे में
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_25.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित कई शिक्षण संस्थान के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को शुक्रवार को सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने कब्जे में ले लिया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के आदेश पर सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण कर परिसर के कई शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को कब्जे में लिया।
कुलपति को काफी दिनों से परिसर स्थित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिक्षक समय से संस्थान नहीं पहुंच रहे थे। जिसके चलते विद्यार्थियों का पठन-पाठन ढंग से नहीं हो रहा था। लगातार इस बात की शिकायत जिम्मेदार लोगों की तरफ से उच्चाधिकारियों से की जा रही थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए कुलपति ने जांच का आदेश दिया है।
बता दें कि इसके पहले भी एक बार शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में लिया था। काफी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित थे। उन पर क्या कार्रवाई हुई इसका आज तक पता नहीं चल सका है।