दो संदिग्ध युवकों को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_196.html
जौनपुर। रामपुर पुलिस ने मंगलवार को चेकिग के दौरान कार सवार दो संदिग्ध युवकों को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह हमराहियों के साथ गंधौना तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच जमालापुर की तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। पुलिस के रुकने का संकेत देने पर सवार और तेजगति से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस व चाकू मिला। गिरफ्तार आरोपितों में विकास सिंह व सुदर्शन सिंह निवासी गांव भंगेरी थाना रामपुर हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।