प्रबंधक महासंघ सेमेस्टर परीक्षा कराने का किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_144.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रबंधक संघ ने सेमेस्टर परीक्षा स्थगित करने को लेकर कुलपति रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया। इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा। मांगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी के नेतृत्व में जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ के प्रबंधकों ने कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मोर्य को 3 सूत्री ज्ञापन दिया। जिसमें सेमेस्टर परीक्षाए स्थगित करने की मांग की और इसके साथ पहले वर्ष की शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की और समस्त कमेटियों में प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों को भी रखने का जोर दिया। कुलपति ने उनके मांग पत्र को कुलसचिव महेंद्र कुमार के हवाले कर दिया। जिसके बाद सभी प्रबंधक रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार के पास पहुंचे और माग पत्र सौपते हुए उस पर निर्णय करने का जोर दिया। हालांकि मामले पर चर्चा होते होते गहमागहमी नोकझोंक तक पहुंच गया।
इस दौरान प्रबंधकों ने कहा कि उनकी तीन मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए, अन्यथा हम लोग आंदोलन करेंगे। क्योंकि कोरोना को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कुलपति, परीक्षा नियंत्रक व अन्य संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जो उचित होगा फैसला लिया जाएगा। इसके लिए समय दिया जाए। इस पर प्रबंधकों ने एक सप्ताह का आश्वासन देते हुए वापस लौटे।
इस दौरान मऊ के जिलाध्यक्ष सूर्यभान यादव,जौनपुर अध्यक्ष मानसिंह, गाजीपुर अध्यक्ष कमलेश यादव, आजमगढ़ अध्यक्ष रमेश सिंह, भूपेंद्र कुमार, रत्नेश तिवारी, विनोद तिवारी, मुन्ना यादव ,अजय यादव मौजूद रहे।