एक महिला ग्राहक के पर्स से उचक्कों ने उड़ाया 44 हजार रुपये

 जौनपुर।  यूनियन बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा में मंगलवार को एक महिला ग्राहक के पर्स से उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ा दिया। पुलिस उचक्कों को चिह्नित करने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। 

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव की राज कुमारी देवी का उक्त बैंक शाखा में खाता है। घरेलू कार्य से राज कुमारी देवी ने दोपहर बैंक में जाकर खाते से 49 हजार रुपये निकाले। कैशियर ने उन्हें भुगतान के समय 50 रुपये की एक गड्डी व 500 के 88 नोट दिया। राज कुमारी देवी के अनुसार रुपये पर्स में रखकर वह आधार कार्ड खाते से लिक कराने के लिए दूसरे काउंटर पर कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थीं। कुछ देर बाद देखा तो पर्स की आधी चेन खुली थी और उसमें रखे 500 की नोट के सभी 44 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शाखा प्रबंधक और पुलिस को दी।

Related

news 1755034639345381680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item