24 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/24_26.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने बीती रात सतहरिया हाईवे से मुखवीर की सूचना पर 24 किलो गांजा के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो बदमाश प्रतापगढ़ का रहने वाला है।
एसपी देहात शैलेन्द्र सिंह ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल रात थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अपनी टीम के साथ वाहनों चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मुखवीर की सूचना पर सतहरिया हाईवे पर 24 गांजा के साथ तीन बदमाशो को दर दबोचा। पकड़े गये बदमाशो में श्याम लाल यादव निवासी गौरा थाना फतनपुर प्रतापगढ़, अजय कुमार गुप्ता निवासी निर्भयपट्टी थाना फतनपुर प्रतापगढ़ और अनुप गुप्ता निवासी नाथ का पूरा थाना फतनपुर प्रतापगढ़ शामिल है।
सभी को एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।