बालिकाओं को शिक्षित प्रशिक्षित उत्साहित करना चाहिए

जौनपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम राष्ट्र मंडल  स्थित रामेश्वर शिशु विहार जूनियर हाई स्कूल के विशाल प्रांगण में संपन्न हुआ। आयोजन में उपस्थित बालक बालिकाओं के द्वारा आजादी के नायक एवं उनके कृतित्व को आधार बनाकर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई। विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली के अवलोकन हेतु क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य श्रीमती शशि मौर्य ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं रंगोली निर्माण करने वाली बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ,शिक्षित संस्कारित राष्ट्र के निर्माण हेतु बालिकाओं को शिक्षित प्रशिक्षित उत्साहित करना चाहिए बेटी है तो कल है व्याख्या करते हुए श्रीमती शशि मौर्य ने बेटियों को बताया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमें राष्ट्र के नायकों को स्मरण करते हुए अपनी भावी पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रज्ञा प्रवाह के विभाग संयोजक संतोष त्रिपाठी ने उपस्थित जनों को एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वातावरण में अपनी भूमिका निर्वहन करती है और दो कुल की गरिमा में वृद्धि करती है। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता पारसनाथ सिंह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिन महापुरुषों के बलिदान स्वरूप आजादी प्राप्त हुई है। उनके योगदान को सतत स्मरण करते रहने की आवश्यकता है ।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राम विहार जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार वर्मा ने किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन ए आर पी श्रीप्रकाश सिंह ने किया आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में विविध कार्यक्रम कराते हुए हमें अपनी भावी पीढ़ी को अपने नायकों के कृतित्व से परिचित करा सकते हैं। कार्यक्रम में 20 टीमों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया 20 टीमों का नेतृत्व किशोर द्विवेदी बबिता यादव शिवाली श्रीवास्तव अंजली श्रीवास्तव प्रीति,सोनी,प्रतिभा यादव,श्रद्धा तिवार किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,डॉ सतीश पाठक,राज भारत मिश्र अंजलि कुमार मिश्र नारायणदास चौरसिया, शिवांशु त्रिपाठी पंडित,प्रीति श्रीवास्तव विकास सिंह आदि उपस्थित .

Related

JAUNPUR 7510346954203385702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item