बालिकाओं को शिक्षित प्रशिक्षित उत्साहित करना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमें राष्ट्र के नायकों को स्मरण करते हुए अपनी भावी पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रज्ञा प्रवाह के विभाग संयोजक संतोष त्रिपाठी ने उपस्थित जनों को एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वातावरण में अपनी भूमिका निर्वहन करती है और दो कुल की गरिमा में वृद्धि करती है। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता पारसनाथ सिंह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिन महापुरुषों के बलिदान स्वरूप आजादी प्राप्त हुई है। उनके योगदान को सतत स्मरण करते रहने की आवश्यकता है ।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राम विहार जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार वर्मा ने किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन ए आर पी श्रीप्रकाश सिंह ने किया आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में विविध कार्यक्रम कराते हुए हमें अपनी भावी पीढ़ी को अपने नायकों के कृतित्व से परिचित करा सकते हैं। कार्यक्रम में 20 टीमों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया 20 टीमों का नेतृत्व किशोर द्विवेदी बबिता यादव शिवाली श्रीवास्तव अंजली श्रीवास्तव प्रीति,सोनी,प्रतिभा यादव,श्रद्धा तिवार किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,डॉ सतीश पाठक,राज भारत मिश्र अंजलि कुमार मिश्र नारायणदास चौरसिया, शिवांशु त्रिपाठी पंडित,प्रीति श्रीवास्तव विकास सिंह आदि उपस्थित .