C.M.O के निरीक्षण में एक डाक्टर समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी लापता मिले
https://www.shirazehind.com/2021/11/cmo.html
जौनपुर। सीएमओ ने आज गौराबादशाहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसन्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में इस अस्पताल की काले खुल गई , जहां कई खामियां मिली वही एक डाक्टर समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी लापता मिले। सीएमओ ने ड्यूटी से लापता सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसन्द गौराबादशाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के साथ साथ प्रसव कक्ष, वार्ड, स्टॉक रूम आदि की गहनता से निरीक्षण किया। प्रसव के सापेक्ष पी0पी0आई0यू0सी0डी0 कम लगाने पर स्टाफ नर्स को चेतावनी दी। निरीक्षण के समय डॉ दिनेश कुमार सिंह सहित अमित उपाध्याय, शुभम श्रीवास्तव, सुधीर मौर्या, प्रमोद कुमार और प्रतिरक्षण अधिकारी विनोद जोशी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन बाधित करने के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश अधीक्षक को दिया। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों के टीकाकरण और निगरानी रखने का निर्देश दिया।