योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का चंद्रशेखर आजाद ने किया एलान
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_98.html
लखनऊ। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी घोषणा की है। चंद्रशेखर ने एनडी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वो इस बार विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि वो यूपी चुनाव में सीएम योगी को जीतने नहीं देंगे चाहे कुछ भी हो जाए।
इस दौरान गठबंधन को लेकर कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी पार्टी का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी के साथ हो, ताकि बहुजन वोट का बंटवारा न हो सके.
गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन मायावती की बसपा के साथ हो. हम नहीं चाहते हैं कि बहुजन वोट बंटें। मैं विपक्षी दलों से भी अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें. मुझे पता है कि मुझे बहन मायावती पसंद नहीं करती है लेकिन बीजेपी के खिलाफ हमें साथ आना होगा। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि हर हाल में यूपी में बीजेपी को आने से रोकना होगा. इसके लिए सभी दलों से अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ सभी दल मेरा समर्थन करें।