चौकी प्रभारी पराऊगंज लाइन हाजिर , कई दरोगा हुए इधर से उधर
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_96.html
जौनपुर। S P अजय कुमार साहनी ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए सात निरीक्षकों व 12 उप निरीक्षकों की नए स्थान पर तैनाती की है।
पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षकों अरुण कुमार यादव, देवीवर शुक्ल, सुमन त्रिपाठी, संतोष सिंह, बृजेश अवस्थी को विवेचना सेल क्राइम ब्रांच, पन्नग भूषण ओझा को प्रभारी डीसीआरबी, अवधेश प्रसाद सिंह को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ तैनात किया है।
इसी क्रम में एसआइ अमरेंद्र पांडेय को एसएसआइ थाना जलालपुर, सत्येंद्र भाई पटेल को प्रभारी पुलिस चौकी सिविल लाइन, आशुतोष गुप्त को प्रभारी चौकी सिविल लाइन से प्रभारी चौकी टीडी कालेज बनाया है। प्रभारी चौकी पराऊगंज दयानंद को लाइन हाजिर कर दिया है। महराजगंज थाने पर तैनात राम जन्म यादव को पराऊगंज चौकी का प्रभारी तैनात किया है। भीलमपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी बीबीगंज, बीबीगंज चौकी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह को प्रभारी चौकी भीलमपुर, सुजानगंज थाने पर तैनात विनोद कुमार अंचल को प्रभारी चौकी सीतम सराय, पुलिस लाइन से विनोद राय को थाना सुरेरी, राम बालक को प्रभारी चौकी महिला चिकित्सालय, अजय कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी शिकारपुर व देवेंद्र सिंह यादव को प्रभारी पुलिस चौकी राजा बाजार तैनात किया है।