पूर्व मंत्री जगदीश राय ने दी जनपदवासियों को दीपावली की बधाई, की सबके अच्छे दिन आने की कामना
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_94.html
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने समस्त जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाये दी है । उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि जल्द ही कोरोना जैसे महामारी से निजात मिले। उन्होंने मौजूदा समय बेतहासा बढ़ी महंगाई पर चिन्ता व्यक्ति करते हुए कहा कि खाद्य सामनो के दाम बढ़ने से गरीबों को दो वख्त की रोटी नही मिल पा रही ,सरकार जल्द से जल्द महगाई की मार कम करे जिससे इनके भी अच्छे दिन आ सके।