ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_862.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा (काशीपुर) गांव के पास रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की। स्वजन के अनुसार मृत युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
सरसरा गांव के काशीपुर निवासी 25 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद घर से शौच के लिए निकले थे। उनका घर रेलवे ट्रैक के पास ही है। पटरी पार करते समय जौनपुर की तरफ से आ रही एजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षत-विक्षत शव देखकर किसी ग्रामीण ने शोर मचाया। पता चलने पर स्वजन भी मौके पर आ गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के पूछताछ में मृतक के भाई रामचंद्र ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इलाज चल रहा था। उन्हें मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में मृत राजेंद्र सबसे छोटे थे। एक अन्य मंझले भाई सुरेंद्र हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है।