अवैध असलहे के साथ डीएम समेत दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_851.html
जौनपुर। जिले की दो अलग अलग थानो की पुलिस ने डीएम नामक दो युवको को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
जफराबाद थाने की पुलिस ने चकिंग के दरम्यान एक युवक को अवैध तमंचे की साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक इसी थाना क्षेत्र के करमही गांव के हीरालाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र लहरी यादव है। पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके चालान न्यायालय भेज दिया है।
उधर सराख्वाजा थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दरम्यान मुखवीर की सूचना पर बरैयाकाजी मोड़ पर दबिस देकर आजमगढ़ जिले दीदारगंज थाना क्षेत्र पकरौल गांव के निवासी राजकुमार मिश्रा उर्फ डीएम को एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।