तमंचा, कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_85.html
जौनपुर। शाहगंज नगर में आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुल के समीप वाहन चेकिग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बिना नंबर की बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा। उनके पास से तमंचा, कारतूस व सोने के आभूषण बरामद हुए।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा, दो कारतूस व बाइक के साथ ही सोने की चेन व अंगूठी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपित सूरज यादव निवासी गांव अरंद कोतवाली शाहगंज व दीपक दुबे निवासी भुसौड़ी थाना सरपतहां हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों का चालान कर दिया।