सड़क हादसे में अधेड़ की मौत , महिला घायल
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_82.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार अपनी भाभी 58 वर्षीय मलावती देवी के साथ बाइक से शहर खरीदारी करने आए थे। घर लौटते समय सीहीपुर में काली जी मंदिर के पास पहुंचे तो ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही दिलीप को मृत घोषित कर दिया। मलावती देवी का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक को सीज कर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।