मामूली विवाद में चला लाठी डण्डा , पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_79.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव में रुपये चोरी करने का उलाहना देना भारी पड़ गया। दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे से पीटकर पांच लोगों को घायल कर दिया। गुरुवार को गांव के मेवालाल के घर से रुपये चोरी हो गए। उस समय राजेंद्र का पुत्र मेवालाल के घर पर था। मेवालाल परिजन के साथ राजेंद्र के घर शिकायत करने गए। इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि राजेंद्र व उनके परिजनों ने लाठी-डंडे से पीटकर मेवालाल, मंजू देवी, सुशीला देवी, शिव शंकर व हरिशंकर को घायल कर दिया। घायल लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस तहरीर लेकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।