छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास करें शिक्षक : डीएम

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर एवं एडुस्टफ यू०पी० के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी ’स्फुरण’ का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया गया है। जिसका मुख्य विषय शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एडुस्टफ समूह की सह-संयोजक श्रीमती सविता सिंह द्वारा सुमधुर सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। 

इस मौके पर डीएम ने शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए कहा कि सदैव सकारात्मक रहें, नकारात्मकता को दूर करें, कल्पनाशीलता बढ़ायें, आदर्श शिक्षक बनें। एडुस्टफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कि ऐसे समूह शिक्षा को नये आयाम तक ले जाएंगे। 
  जिलाधिकारी ने प्रीति श्रीवास्तव व उनकी एडुस्टफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा बेसिक शिक्षा में नवाचार किया जा रहा है, इसके लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के कार्य सराहनीय है। आज के विषय ’शिक्षकों के नवाचार एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास’ विषय को सकारात्मक बताया और कहा कि छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास करें। छात्रों के सबसे पहले गुरु मां-बाप तो अवश्य होते ही हैं किन्तु शिक्षक इस प्रकार छात्रों में नैतिक मूल्यों का विस्तार करें जिससे भविष्य में छात्र अपने जीवन में अच्छे नागरिक बन पाएं।
 विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने एडुस्टफ की सराहना की। विभिन्न जनपदों से आये चयनित शिक्षकों ने अपने नवाचारी प्रयास की पीपीटी प्रस्तुत की जिन्हें उपस्थित शिक्षकों द्वारा सराहा एवं स्वीकार भी किया गया। कार्यक्रम के बीच बीच मे शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिह्न एवं एडुस्टफ टीम द्वारा बनाई गई हमारे आदर्श (महान व्यक्तित्व) वीडियो श्रृंखला की सी०डी० भेंट की गई। 
संचालन धीरज सिंह ने किया। 
 अतिथियो द्वारा टीम एडुस्टफ के नवाचारी प्रयास एवं कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई, संयोजिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इसकी संकल्पना बिना बेसिक शिक्षा के अधिकारियों, शिक्षकों के सम्भव नही था। इस अवसर पर सविता सिंह, रेनू जायसवाल नेशनल अवार्डी सर्वेष्ट मिश्रा, अशोक गुप्ता, आशिया फारुखी, राजू सिंह, सै मो मुस्तफा, बीइओ अविनाश सिंह, संजय यादव, राजीव कुमार यादव, एसपी सिंह, समेत सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवम डीसी सहित सैकड़ों नवाचारी शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

अनियंत्रित एंबुलेंस दुकान में घुसी, एक युवक की हालत गंभीर

 जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा जफराबाद के रसूलाबाद मोहल्ले में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित एंबुलेंस वाहन एक मोटर मैकेनिक की दुकान में घुस गई, जिससे उक्त एम्बुलेंस की चपेट में आने ...

रेल यात्रियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता : मनोज सिन्हा

जौनपुर। एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जिले में आये  केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता रखा है  ट्रैक रिनिवल का काम  पूरा किया है आने वा...

मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के मेधावी छात्रो को विद्यासागर ने किया गया पुरस्कृत

जौनपुर। मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में पूर्व छात्र एवं नवनिवार्चित एमएलसी विद्यासागर सोनकर का  अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश महामंत्री हेमन्त तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथ...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

जौनपुर की बेटी छत्तीसगढ़ में बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध ज़िला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी जिन्होंने समूचे क्षेत्र का न...

प्रदेश सरकार जनता के साथ कर रही छलावा: आशुतोष सिन्हा

धर्मापुर बाजार व पहेतियां गांव में शिक्षक एमएलसी ने सपाजनों संग की बैठकधर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार व पहेतियां मोड़ पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक क...

पेड़ कटेंगे तो छांव कहां मिलेगी?

जौनपुर। जौनपुर सोशल फोरम की बैठक में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जताई गई। रासमंडल स्थित रामेश्वर शिशु विहार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही गर्मी का...

साहब लाल गौतम बनाये गये समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल के सहमति पर जिले के करंजाकला ब्लाक निवासी साहब लाल गौतम को प्रदेश सच...

करेंट से महिला की गयी जान

 जौनपुर। शाहगंज नगर के अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी महिला विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item