आग में हजारो रूपये सामना खाक
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_72.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से गुमटी में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के सामान नष्ट हो गए। गांव निवासी श्रवण निषाद मड़हे में गुमटी रखकर किराना की दुकान चलाते हैं। देररात गुमटी में आग लग गई। धुआं व आग की लपटें उठने पर जानकारी हुई तो शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोग जब तक आग बुझाते, दुकान में रखे सभी सामान खाक हो गए। श्रवण निषाद के अनुसार करीब 15 हजार रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित दुकानदार ने थाने पर सूचना दे दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। छानबीन की जा रही है।