प्राथमिक स्कूल के बच्चे बने लक्ष्मी , गणेश और सरस्वती
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_70.html
जौनपुर। दीपावली एवं धनतेरस पूजन उत्सव पर को प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ खास में कक्षा एक के छात्रों ने लक्ष्मी (परी)गणेश (चंदू )एवं सरस्वती (प्रिया) का स्वरूप धारण किया। अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा पूजन किया गया।
कुल्हन मऊ के ग्राम प्रधान शिवधारी यादव की उपस्थिति में विगत माह में उपस्थिति एवं बेहतर कार्य के लिए बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में बच्चों की रुचि व उत्साह को देखते हुए ग्राम प्रधान ने अपने आशीर्वचन दिए। पुरे कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सिन्धुजा श्रीवास्तव ने किया तथा अतिथियों आभार नीलम चौहान ने की।