व्रती महिलाओं ने वेदी बनाकर किया पूजन
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_54.html
जौनपुर। महापर्व डाला छठ पर अर्घ्य देने को तैयारियां मंगलवार को पूरी कर ली गई। घाटों पर बैरिकेडिग के साथ ही महिलाओं व उनके परिजनों ने पहुंचकर वेदी बनाकर पूजन किया। चार दिवसीय इस महापर्व को लेकर नगर समेत ग्रामीण अंचलों में गजब का उत्साह है।
पर्व के दूसरे दिन व्रती महिलाओं व परिवार के लोगों ने नगर के हनुमान घाट, विसर्जन घाट, गोपी घाट, सूरज घाट पर वेदी बनाकर पूजन किया। इसी क्रम में जफराबाद के नाव घाट, केराकत में बाबा घाट, नाव घाट, रामेश्वर घाट, पीपा घाट के अलावा ग्रामीण अंचल के बेलांव घाट, बीरमपुर घाट, विजईपुर घाट, पसेवां घाट, मई घाट, सरोजबड़ेवर घाट सहित अन्य घाटों पर पूजन की तैयारी कर ली गई है। छठ पूजा के लिए घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया है। पूजन स्थलों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। नगर में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रकाश व बैरिकेडिग की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में शाहगंज पक्का पोखरा व बौलिया मंदिर पोखरा पर अर्घ्य देने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। व्रती महिलाओं ने एक दिन पूर्व की पूजन हेतु स्थान सुरक्षित कर लिया है।