दुश्मन देशों की लड़ाई की मिसाल है रेजांगला युद्धः जगदीश नारायण राय
जौनपुर। शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च
जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं के साथ सेना में भर्ती की तैयारी में लगे छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला। सिरकोनी यूनियन बैंक के सामने से प्रारंभ होकर मार्केट में आकर समाप्त हुआ। सभी विद्यार्थियों व युवाओं के हाथों में मोमबत्तियां थी और इस दौरान शहीदों के सम्मान में जमकर नारेबाजी की।
बृहस्पतिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के नेतृत्व में सभी युवाओं व नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकाला। यूनियन बैंक होते हुए स्टेशन रोड़ और चैराहे से होते हुए कचगांव तिराहे के सामने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कैंडिल मार्च से पूर्व आयोजित शहीद सम्मान समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय
भारत-चीन की सीमा पर स्थित रेजांगला में मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में मात्र 120 वीर अहीर जवानों द्वारा चीन के हजारों सैनिकों से लोहा लेने के शौर्य दिवस पर जनपद के पूर्व सैनिकों द्वारा रेजांगला शहीद दिवस मनाया गया। उस लड़ाई में 120 जवानों में से 114 शहीद होकर हजारों चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिये थे जो आज तक का इतिहास है।
कैंडिल मार्च में हरिराम यादव, अनिल प्रधान, अंद्रेश यादव, अजय यादव, करिया यादव, रविन्द्र यादव, आशीष आदि लोग रहे।।