पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार , डकैती की साजिश रच रहे थे आरोपी
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_45.html
जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस ने रविवार की रात हिसामपुर गांव में डकैती की साजिश रच रहे पांच अंतरप्रांतीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने कछवन, मंदूपुर में घरों व गैस एजेंसी में चोरी करना स्वीकार किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दी।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआइ जितेंद्र बहादुर सिंह, विभूति नारायण राय हमराही कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हिसामपुर गांव के अनुसूचित जाति बस्ती के पास पांच शातिर बदमाश डकैती की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित राहुल खरवार, अक्षय खरवार, बेताव खरवार, गोरख खरवार व आदित्य बिहार प्रांत के आरा (भोजपुर) जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के निवासी हैं। इनके पास से लोहे की चार पाइप, डंडा व नकद 2800 रुपये मिले। सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने गतदिनों कछवन, मंदूपुर गांव में घरों के अलावा एक गैस एजेंसी और गौराबादशाहपुर में चोरी करना स्वीकार किया। बताया कि दिन में हम लोग काम धंधा करने के दौरान रेकी कर घर को चिह्नित करते हैं। फिर उसे निशाना बनाते हैं। चोरी किए गए सामानों को घूमते हुए दूसरे जिले में जाकर कम पैसों में बेच देते हैं।