सपा नेता जावेद सिद्दीकी ने वृद्धाआश्रम में केक काटकर व कम्बल वितरण कर मानाया नेताजी का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_438.html
जौनपुर। पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 83वें जन्मदिन के अवसर पर सपा नेता जावेद सिद्दीकी द्वारा वृद्धाआश्रम जौनुपर में मुलायम सिंह यादव जी का केक काटकर व कम्बल, फल वितरण कर जन्मदिन मनाया गया। वृ़द्धाआश्रम में मौजूद सारे बुर्जुगों ने नेता की दीर्घआयु की प्रार्थना की। इस अवसर पर कमाउद्दीन नगर अध्यक्ष, मुकेश यादव उपाध्यक्ष, कौशल यादव उपाध्यक्ष छात्रसंघ, रमेश मौर्य पूर्व महामंत्री, मो0 जफर, धर्मेन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष, रवि यादव, दिलीप प्रजाप्रति, पूर्व अध्यक्ष राज कालेज, अलमास सिद्दीकी सभासद, अवनीश यादव, मोनू यदुवंशी आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरहनिये कार्य भैया जी
जवाब देंहटाएं