मंगलवार को मीटर रीडरों ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_42.html
जौनपुर। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम के कार्यालय के समक्ष जिले के मीटर रीडरों ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि पहले जिस कंपनी के जरिए उनसे काम लिया जाता था वह अधिक मानदेय देती थी। वर्तमान में जिस कंपनी से काम लिया जा रहा है उसने मानदेय कम कर दिया है। यह अन्याय समाप्त नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होंगे। इस दौरान मीटर रीडरों ने बकाया भुगतान की भी मांग की। इस मौके पर रामबचन मौर्य, करन यादव, विकास यादव, बृजेश श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, पंकज निषाद आदि मौजूद थे।