मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर बना मानव श्रृंखला , बाटा गया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_329.html
जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर सिकरारा थाना क्षेत्र के सतलपुर गांव की प्रधान मलयमति यादव ने अपने ग्रामसभा के करीब दो सौ पात्रों को कम्बल वितरित की तथा नेताजी के दीर्घआयु होने की कामना की।
उनके पुत्र युवा सपा नेता विकास यादव ने बक्शा ब्लाक धर्मा देवी महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर धरती पुत्र के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी गयी।