गैंगस्टर बबलू जायसवाल गिरफ्तार, कई जनपदों में है इसका क्राइम हिस्ट्री
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_32.html
जौनपुर। मीरगंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अंतरजनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, एसआइ हरि नारायण पटेल हमराहियों के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछित चल रहे बबलू जायसवाल निवासी कटोरा थाना बड़ागांव वाराणसी को जंघई जंक्शन के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मछलीशहर कोतवाली के अलावा भदोही, चंदौली, सारनाथ व वाराणसी में विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।