कपड़ा व जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग , लाखो का सामान खाक
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_317.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला बाजार में शनिवार की देररात कपड़ा व जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सामान खाक हो गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी मोहम्मद इलियास की बाजार में कपड़े की दुकान है। उसके ठीक बगल में उनका पुत्र मोहम्मद आजम जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। शनिवार की रात रोजाना की तरह पिता-पुत्र अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। देररात पड़ोसियों ने दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती देख मोहम्मद इलियास को सूचना दी। पिता-पुत्र भागते हुए दुकान पर पहुंचे। पास-पड़ोस के लोग पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य में जुटे थे। करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग बुझा ली, लेकिन तब तक दोनों दुकान में मौजूद सभी सामान आग में नष्ट हो चुके थे। भुक्तभोगियों के मुताबिक करी 15 लाख रुपये मूल्य की क्षति हुई है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।