जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव को मिली एनएफआई की मीडिया फेलोशिप
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_26.html
रिपोर्ट - इन्द्रजीत सिंह मौर्य जौनपुर। नेशनल फाउंडेशन फार इंडिया (एनएफआई) ने मीडिया फेलोशिप के लिए जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव का चयन किया है। एनएफआई ने स्वतंत्र पत्रकारों की मदद के लिए मीडिया फेलोशिप की तीसरी कड़ी में देश भर से 25 स्वतंत्र पत्रकारों का चयन इस बार किया है। जिसमें जौनपुर से आनंद देव का चयन हुआ है। उनके चयन पर जिले के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है । एनएफआई के जूरी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, खबर लहरिया की प्रधान संपादक कविता देवी, वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी, एनएफआई मीडिया फैलोशिप प्रोग्राम के सलाहकार कुमारसंभव और संपादक महताब आलम की सहमति के बाद बुधवार को इसकी घोषणा नई दिल्ली में की गई। इस फेलोशिप के लिए सितंबर माह में एनएफआई ने देश भर के स्वतंत्र पत्रकारों से संबंधित विषयों पर प्रोजेक्ट के साथ आवेदन मांगा था। इस फेलोशिप के तहत चयनित पत्रकार आनंद देव गोमती नदी में बढ़ते प्रदूषण पर रिसर्च के साथ ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव निवासी आनंद देव स्वतंत्र पत्रकार हैं और उन्हें दो बड़े अखबारों के साथ काम करने का 15 साल का अनुभव है। आनंद की इस उपलब्धि पर फोटो जर्नलिस्ट आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, डॉ मनोज वत्स, संपादक रामजी जयसवाल समेत तमाम साथियों ने खुशी जताई है। Attachments area