तेरस यादव जिलाध्यक्ष एवं ठाकुर प्रसाद तिवारी बने जिलामंत्री
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_234.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में जौनपुर में मण्डलीय मंत्री आजमगढ़ दिनेश कुमार सिंह की देख-रेख में जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से तेरस यादव को जिला अध्यक्ष, डा0 अतुल सिंह को कार्यकारी जिला अध्यक्ष, ठाकुर प्रसाद तिवारी को जिलामंत्री, हसन सईद को कोषाध्यक्ष, ऋषि श्रीवास्तव को संगठनमंत्री, बृजेश सिंह को आय-व्यय निरीक्षक एवं राजेश सिंह को जिला मीडिया प्रभारी के रूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डा. प्रमोद श्रीवास्तव, प्रान्तीय मंत्री शैलेश कुमार राय, प्रान्तीय कार्यसमिति के सदस्य शेषनाथ मिश्र एवं जिलामंत्री आजमगढ़ साकेत चतुर्वेदी की उपस्थिति में चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) न केवल सांगठनिक मूल्यों बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में भी आस्था रखता है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण न केवल जनपद जौनपुर का सांगठनिक चुनाव बल्कि अन्य जनपदों के सांगठनिक चुनाव हैं। जहाँ पद लोलुप्ता को छोड़कर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है।
रमेश सिंह ने जनपद के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि 26 नवम्बर को राजकीय बालिका इ0 कालेज में उपस्थित रहकर आयोग से नवचयनित 591 शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र/पैनल वितरण से लेकर कार्यभार ग्रहण कराने एवं उनके वेतन भुगतान हेतु सतत प्रयास करंे।
अन्य प्रान्तीय एवं मण्डलीय पदाधिकारियों द्वारा भी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गयी।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सरोज सिंह, विजय बहादुर यादव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, अरविन्द सिंह, दयाशंकर यादव, इन्द्रपाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, हिमांशू सिंह, ओम प्रकाश पटेल, अशोक कुमार, रमेश कुमार, गुलाब सिंह, राम कृपाल निषाद, उपेन्द्र सिंह सहित जनपद के कोने-कोने से आये सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे।