जल्द ही रिपोर्टिंग चौकी बनेगी मुफ्तीगंज : डॉ संजय कुमार
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_19.html
मुफ्तीगंज (जौनपुर) : एस पी सिटी डॉ संजय कुमार ने मुफ्तीगंज पुलिस चौकी में नव निर्मित भोजनालय शौचालय एवं पुलिस चौकी के सुंदरीकरण का संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया।इस अवसर पर एस पी सिटी ने कहा कि आप सभी क्षेत्र वाशियों के सहयोग से यह काम जो हुवा है यह काबिले तारीफ है।आप लोगो के इस सहयोग से जो हमको यह उद्धघाटन का मौका मिला है मैं इसका आभारी रहूंगा। क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी ने अपने संबोधन में कहां कि जल्द ही आप लोगो की सहूलियत के लिए मैं सर के सहयोग से जल्द ही मुफ्तीगंज चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने का प्रयास करूंगा।
केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि मुफ्तीगंज के लोग का इस त्योहारी सीजन में बहुत ही अच्छा सहयोग रहा और सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन किया जिसके लिए मैं आप लोगो का आभारी रहूंगा।कार्यक्रम के अंत मे चौकी इंचार्ज मुन्नीलाल कन्नौजिया ने सभी लोगों को अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर क्षेत्र के रतनेश तिवारी धीरज सोनी रामचन्द्र राय कृष्णानंद राय सोनिया गिरी वीरेंद्र यादव प्रधान दिलीप मोदनवाल ऋषिकेश त्रिपाठी संजय दुबे यशवंत यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।