हाथी, घोड़ा व पालकी के साथ निकाली गई श्री चित्रगुप्त महाराज की भव्य शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_16.html
जौनपुर। शनिवार को कायस्थों के आराध्य देवता भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की भव्य शोभायात्रा रूहट्टा स्थित मंदिर से हाथी, घोड़ा व पालकी के साथ निकाली गई। इससे पूर्व चित्रगुप्त जी के मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना हुई। रथ पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य प्रतिमा शोभायात्रा में चार चांद लगा रही थी।
शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों ओलन्दगंज , चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए उर्दू बाजार स्थित बारीनाथ मठ में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भारी संख्या में कायस्थ समाज के लोगों के अलावा अन्य विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी शामिल होकर पूजा अर्चना की। शोभा यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में पहुंचने के उपरांत भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की विधिवत आरती और पूजन किया गया।
भजन गायक पंकज सिन्हा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु, राकेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक व अंकित श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे। संगठन के जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने आभार जताया।