जिले की जूनियर बॉस्केटबाल टीम गठित
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_123.html
जौनपुर: जनपद की जूनियर बॉस्केटबॉल टीम का गठन रविवार को किया गया। यह टीम 22 नवंबर से बीएचयू वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर 18) बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
जिले की टीम का गठन तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम पर ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बास्केटबाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल के नेतृत्व में चयन समिति के सदस्य वीरभद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, डाक्टर राजेश सिंह, रहमतुल्ला, अंशुमान सिंह मोनू ने टीम का गठन किया।