हनुमान मंदिरों में भक्तों के जयकारे से पूरे दिन गूंजता रहा
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_12.html
जौनपुर। बुधवार को हनुमान जयंती पर जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख बड़े हनुमान मंदिर में बजरंग बली का श्रृंगार, सुंदरकांड का पाठ, प्रवचन व भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री श्री 1008 हनुमत पीठाधीश्वर महंत बाबा रामरतन दास (मानस मराल) की अगुवाई में हनुमत जयंती महोत्सव का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में भक्तों ने सहभागिता की।
नगर के प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर में भी हनुमत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिले से बड़ी तादाद में भक्तों ने विजेठुआ महावीर, अजोशी महावीर मंदिर, कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर, बीआरपी व टीडी कालेज स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका। भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर पूरे दिन गूंजता रहा।