42 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य के सामान समेट ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/11/42.html
जौनपुर। शीतला चौकिया पुलिस चौकी के बगल स्थित किराना की दुकान को बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोर 42 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य के सामान समेट ले गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। दुकानदार ने दो नामजद व तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी राज कुमार मौर्य की शीतला चौकिया स्थित नवीन सब्जी मंडी के मुख्य द्वार के बगल में किराना की दुकान है। राजकुमार रोजाना की तरह गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह आठ बजे दुकान खोले तो अंदर का दृश्य देख हक्का-बक्का रह गए। काउंटर का लाकर टूटा हुआ था। उसमें रखे 42 हजार रुपये व दुकान के हजारों रुपये मूल्य के सामान नदारद थे।