400 मीटर दौड़ में विशाल अव्वल, मंगला ने 5000 मीटर दौड़ में मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2021/11/400-5000.html
मछ्लीशहर।
तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय इण्टर मीडिएट कालेज सिरसी के मैदान में रविवार को मां केवला देवी डिफेंस एकेडमी द्वारा क्रमशः चार सौ ,आठ सौ,सोलह सौ,पांच हजार मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
400 मीटर दौड़ में विशाल सिंह प्रथम, सचिन यादव द्वितीय, छोटू यादव तृतीय, 800 मीटर दौड़ में शिवनागर प्रथम, सुनील कुमार द्वीतीय, प्रद्धुम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
1600 मीटर दौड़ में चैम्पियन यादव प्रथम, सुदर्शन यादव द्वितीय, अभिषेक गौतम , 5000 मीटर दौड़ में मंगला प्रसाद प्रथम, मंगेश कुमार यादव द्वितीय,आशोक कुमार गौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किये।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्वर्ण पदक ,द्वीतीय स्थान पाने वाले को सिल्वर पदक तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को कास्य पदक के साथ-साथ सभी को गिफ्ट और प्रमाण पत्र व ट्राफी दिया गया ।
इसके पहले कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ झण्डा रोहण , राष्ट्रगान तथा नारियल फोड़ कर मुख्य अतिथि राम अभिलाष ने किया । दौड़ की शुरुआत ट्रेक पर रिटायर मेजर हौसिला प्रसाद पाठक ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
मुख्य अतिथि राम अभिलाष ने कहा कि दौड़ ही एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें बेइमानी हो ही नही सकती। यह परिणाम मेहनत का परिणाम होता है । यही जवानों का जज्बा कल देश के वार्डर पर खड़े होकर अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करेंगे ।
मेजर हौसिला प्रसाद पाठक, सूबेदार मेजर बलराम सिंह ने भी अपनी बात कही।
इस अवसर पर रामप्रकाश यादव,अतुल यादव, राजेश गुप्ता, धर्मेन्द्र पाठक ,अशोक यादव,अनिल कुमार, चन्द्र प्रकाश दूबे , विरेन्द्र दूबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सर्वेश गुप्ता ने किया।
अंत में आयोजक डा० राजेश कुमार यादव पूर्व कनिष्ठ अधिकारी आर्मी ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया।