रन फॉर वोटर 23 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2021/11/23.html
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगो को वोटर बनने हेतु व निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रन फॉर वोटर 23 नवम्बर को समय प्रातः 8 बजे, स्थान कुत्तुपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम तक आयोजित हैं।
रन फॉर वोटर को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं खिलाड़ी व युवा रन फॉर वोटर में प्रतिभाग करने के लिए 23 नवम्बर 2021 को प्रातः 7 बजे कुत्तुपुर तिराहा पर उपस्थित होकर अपनी इन्ट्री करवाते हुए अपना चेस्ट/विप्स नम्बर प्राप्त कर ले।