निर्धारित टाइम से खुले और बंद हो दारू बीयर की दूकान : D.M
https://www.shirazehind.com/2021/10/dm_57.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को शराब की थोक व फुटकर लाइसेंसी दुकानदारों की बैठक हुई। इसमें दुकानों के खुलने व बंद होने के नियमों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दुकान में केवल एक प्रवेश द्वार हो व सीसीटीवी कैमरे संचालित अवस्था में हों। इसके साथ ही प्रत्येक दुकान निश्चित समय पर खुलने व बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर स्थित अवैध शराब की बिक्री की सूचना यदि कहीं प्राप्त हो तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जाय।