शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक शीघ्र किया जाए : D.M
https://www.shirazehind.com/2021/10/dm_26.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत नरकटाफोक, विकासखंड डोभी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक शीघ्र किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि पेंशन के लिए चयनित लोगों को शीघ्र ही पेंशन का लाभ दिया जाएगा। जिला विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इस ग्राम में 54 अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सचिवालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया और कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर कार्य इस सचिवालय के माध्यम से पूर्ण किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।