लखीमपुर काण्ड को लेकर विपक्षी दलो के सभासदो ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_78.html
जौनपुर। लखीमपुर काण्ड के विरोध में आज नगर पलिका परिषद के विपक्ष के सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। हलांकि विपक्ष के सभासदो के बाहिष्कार के बावजूद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुआ, लेकिन कर अधीक्षक बैठक में मौजूद नही थे जिसके कारण कोई एजेण्डा पारित नही हो पाया जल्द ही बैठक बुलाया जाने पर सहमति बनी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज काशीराम सामुदायिक भवन हुसेनाबाद में नगर पालिका परिषद की बैठक दिन में ढ़ाई बजे बुलायी गयी थी। समय से अध्यक्ष माया टण्डन समेत सभी सभासद बैठक में पहुंच गये। बैठक शुरू होते ही सपा,बसपा और कांग्रेस के सभासदो ने रविवार को लखीमपुर में हुई हिंसा और मौतो का विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गये। विपक्षी सभासदो की अगुवाई करते हुए सभासद साजिद अलीम ने कहा कि कल जो वारदात लखमपुर में हुई ऐसी बरबरता तो अंग्रेजों ने भी नही था। मौजूदा सरकार ने गाड़ी से कुचलकर किसानों की हत्या करायी है। हम लोग किसानों के साथ है और रहेगें।