लूट का प्रयास करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_7.html
खेतासराय। शुक्रवार को खेतासराय पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
खेतासराय थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि दो कुख्यात लुटेरे एक घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिनकी सुराग रस्सी के लिए सीओ शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शान मोहम्मद पुलिस टीम के साथ
भुडकुडहां मोड़ के पास सुबह 9:30 बजे मौके बदमाशों की घेराबंदी में जुट गए।
इस दौरान बदमाश भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने जबरदस्त घेराबंदी करके बदमाशों को मौके पर दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की एक बाइक जिसका नंबर यूपी 62 सीई, 5485 है बरामद कर उनका चालान न्यायालय के लिए कर दिया गया है।
पुलिस की इस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शान मोहम्मद के साथ हेड कांस्टेबल गुलाब चंदगिरी, सुनील कुमार यादव व सतीश कुमार मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक कि पहचान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहां ग्राम निवासी विकास बिंद उर्फ गामा पुत्र फूलचंद और दूसरे की पहचान अमित बिंद पुत्र तेजू निवासी समदहाँ थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है।