वृद्ध ने कलेक्ट्रेट सभागार के पास किया आत्मदाह का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_67.html
जौनपुर।कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक 60 वर्षीय वृद्ध ने कलेक्ट्रेट सभागार के निकट खुद अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। शरीर पर पेट्रोल डाल कर माचिस निकाल रहा था कि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया। लाइन बाजार पुलिस को हिरासत में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। थाने पर ले जाने के बाद पुलिस व प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक तरफ लखीमपुर काण्ड के विरोध में सपाई धरना प्रदर्शन कर रहे थे दूसरी तरफ बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी पंचूराम यादव (60) सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जिलाधिकारी दफ्तर में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने झोले में से पेट्रोल भरी बोतल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल लिया और फिर माचिस जलाने जा रहे थे कि आस-पास के लोगों ने शोर मचाया। पुलिस वालों ने दौड़कर किसी तरह से माचिस छिनकर वृद्ध को वाहन में बैठा लिया।
बृद्ध ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जाँच पड़ताल कर रही है।