बदमाशों ने दवा लेकर लौट रहे युवक को मारा चाकू
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_515.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के छतौली मोकलपुर के पास सोमवार की रात बदमाशों ने दवा लेकर लौट रहे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप सरोज मोकलपुर बाजार से दवा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने घेरकर रोक लिया और पीटने लगे। इसी दौरान उनमें से एक ने संदीप की पीठ में चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। पुलिस ने आरोपितों में से एक को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश कर रही है।