बैंक की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जरूरत : एमके वर्मा

 केराकत। स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर मंगलवार को मेगा क्रेडिट आऊटरीच अभियान के तहत भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक शाखा समेत 50 से अधिक स्टॉल लगाए। समारोह के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जौनपुर के डिप्टी रीजनल हेड के एमके वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, व्यापारियों, शिक्षित बेरोजगारों ,युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही है । 

इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए मेगा क्रेडिट आऊटरीच अभियान शुरू करके अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदी अधिकारी देवांश सिंह ने कहा कि केराकत तहसील मुख्यालय पर इस तरह का भव्य मेले का आयोजन करके बैंक की ओर से बेहतर पहल की जा रही है । उन्होंने इसके लिए केराकत शाखा प्रबंधक अमरेश सिंह की सराहना की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तार से बताते हुए कहा कि यूनियन बैंक केराकत शाखा द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने की जरूरत है। बजरंग नगर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने भी बैंक की योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर अजय सिन्हा, जियाउद्दीन, अरविंद कुमार, वैश्णवी तिवारी, दशरथ यादव, सुरेश कुमार, दिनेश तिवारी समेत भारी संख्या में बैंक के उपभोक्ता और किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

Related

JAUNPUR 6009457186427289705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item