गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा भवानीपुर गांव
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_48.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के निकट भवानीपुर गांव के मोड़ पर युवकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर शुक्रवार को फायरिग से दहशत फैल गई।
सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवां बाजार में कुछ युवकों की भवानीपुर गांव के युवकों से किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी।
दोपहर में शेरवां बाजार के तीन युवक बाइक से समाधगंज बाजार पहुंचे तो दोबारा विवाद हो गया।
भवानीपुर के युवकों ने तीनों की पिटाई कर दी। जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में शेरवां के युवक भवानीपुर मोड़ पर पहुंचकर दूसरे गुट के युवकों को ललकारने लगे। किसी के न आने पर रिवाल्वर से हवा में दो-तीन गोलियां चलाते हुए भाग गए, जिससे दहशत फैल गई। थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर ने बताया कि फायरिग की सूचना मिलने पर पहुंचकर छानबीन की गई। मौके पर गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई।