प्राथमिक शिक्षकों ने सहयोग में बढ़ाया हाथ,पीड़ित परिवार को मिली राहत
विकास खंड शाहगंज 5 बेसिक शिक्षको का करोना कॉल से मृत्यु हो गई थी, मृतकों में डॉ सभाजीत यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जपटापुर ,दिनेश कुमार यादव ए आर पी शाहगंज, राजेश गौतम शिवपुर, बृजभूषण सिंह शिक्षा मित्र मन्नुद्दिनपुर , रामाश्रय स0 अ0 उसरहटा , के परिजनों को ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज में ब्लॉक के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के आर्थिक सहयोग से प्रत्येक परिजन को रुपए 1 लाख11000 की आर्थिक सहायता दी गई।
इस पुनीत कार्य में वीरेंद्र सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ , प्रशांत मिश्रा प्रदेश मंत्री ए आर पी संघ, डॉ रत्नेश सिंह, अखिलेश यादव, दयाशंकर यादव, अशोक कुमार, रजनीश सिंह, बुद्धिराम, अशोक सोनकर , अशोक मोर्य,अनिरुद्ध मोर्या,वीरेंद्र कुमार, राजू मयंक , धर्मेन्द्र कुमार सिंह, लालमन, बद्दरूजमा समेत काफी संख्या में शिक्षकों ने सहयोग किया । डॉ अभिषेक सिंह ने विशेष रुप से सभी विकास क्षेत्र शाहगंज के शिक्षक व शिक्षिका बहनों का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया कि आप सदैव अपने समाज की सेवा के लिए तत्पर रहें।