पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ अखिलेश यादव : दयाराम पाल
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_16.html
जौनपुर । समाजवादी पाल,बधेल,धनकर,जनजागरण यात्रा का सम्मेलन नगरपालिका मैदान मे आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व एम.एल.सी.पूर्व मंत्री दयाराम पाल "ऐडवोकेट" ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा पाल बधेल धनगर समाज को भाजपा सरकार ने ठगा है जिस उम्मीद से ये समाज ने भाजपा सरकार बनाया लेकिन आज इस समाज की स्थिति भाजपा मे बहुत खराब हो गया है हमारे समाज को जितनी संख्या है उतनी उसकीं गणना कराकर हमको हमारी हिस्सेदारी दिया जाय पिछडों का जनगणना कराया जाये और हमारे समाज और पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ अखिलेश यादव ,सपा सरकार बनीं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है पाल समाज को उनके अनुपात हिस्सेदारी दिया जायेगा।
संम्मेलन मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव,राजनरायन बिन्द, अरशद खाँ,दीपचंद सोनकर, डां अवधनाथ पाल,हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,डां विनोद पाल,सुभाष पाल,सियाराम पाल,रामलाल पाल,रामधारी पाल,विरेन्द्र बहादुर पाल,विजय बहादुर पाल,अर्जुन पाल,अनील पाल,श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या शेखु खाँ,मालती निषाद शिवजीत यादव,भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, श्याम नरायन बिन्द,साजिद अलीम,मनोज मौर्या,ऋषि यादव, राजा समाजवादी, लालमोह्हमद रायनी, आदि लोग उपस्थित रहे संन्चालन उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया