छात्रों को दिया गया छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_14.html
जौनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर कक्षा 9-10 के छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम तिलकधारी इंटर कॉलेज के मारकंडे हाल में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जाफराबाद डॉ0 हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा अनुसूचित जाति के 957, सामान्य वर्ग के 287 अन्य पिछड़ा वर्ग के 2057 अल्पसंख्यक के 187 छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। हाल में उपस्थित सभी गणमान्य को संबोधित भी किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।