मृतक किसानो के परिजनों को सरकार देगी सरकारी नौकरी और 45-45 लाख रुपये
https://www.shirazehind.com/2021/10/45-45.html
लखनऊ। रविवार को लखीमपुर खीरी जिले में भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद अब मामला शांत हो रहा है। करीब 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद लखीमपुर हिंसा में सोमवार की दोपहर प्रशासन किसानों को मनाने में सफल हो गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मध्यस्थता से किसानों और सरकार के बीच समझौता हो गया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में मारे गए किसानों के परिवारजन को सरकार की ओर से 45-45 लाख रुपये की धनराशि व परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देगी। घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। पूरे मामले की सेवानिवृत्त न्यायाधीश से घटना की जांच कराई जाएगी। प्रथम सूचना रिपोर्ट में जो दोषी और आरोपित हैं, उनको गिरफ्तार किया जाएगा। इस ऐलान के दौरान कमिश्नर रंजन कुमार, आइजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह, डीएम डा. अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल, एडीएम संजय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।